मुझे बीमा पालिसी की क्या जरूरत है ? I am not Interested.....??



''भले ही आप दुनिया के लिए सिर्फ एक व्यक्ति हैं, परन्तु आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। ''

जीवन बीमा पालिसी अपंगता, मृत्यु, दुर्घटना, सेवानिवृति जैसी परिस्थितियों के लिए वित्तीय  कवर के रूप में एक बहुत ही जरूरी चीज है।  हमारी जिंदगी में कई प्रकार के जोखिम होते हैं, जैसे दुर्घटना के या प्राकृतिक कारणों से हमें अपंगता आ सकती है।  जब किसी व्यक्ति को कोई नुकसान होता है या उसे आंशिक या पूर्ण स्थाई रूप से अपंगता हो जाती है जिससे आय पर बहुत असर पड़ता है और अगर घर में वह व्यक्ति अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति हो, जिस के ऊपर पूरा परिवार निर्भर है , इस स्थिति में उसके परिवार पर वित्तीय नुकसान बहुत असर करता है।  उस अकेले व्यक्ति के अपांग हो जाने या मृत्यु हो जाने पर उस परिवार को बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है। 



वैसे तो किसी व्यक्ति के जीवन की कीमत नहीं लगाई जा सकती, हालाँकि फिर भी उसके आय के ना होने से होने वाले नुकसान को एक रकम से निर्धारित किया जा सकता है।  जीवन बीमा में एक बीमा धन होता है जो नुकसान होने पर लाभार्थी को मिलता है।  जीवन बीमा में बीमित व्यक्ति की पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर कोई अपंगता होने पर या कोई दुर्घटना का शिकार होने पर एक निश्चित रकम दी जाती ह। 

आज हम नीचे कुछ ऐसे कारन बता रहे हैं जिनसे पता चलता है जीवन बीमा ख़रीदना कितना जरूरी है। 

  1. पालिसी धारक की मृत्यु होने पर जीवन बीमा से परिवार को वित्तीय सहारा मिलता है। 
  2. व्यक्ति अपनी सेवानिवृति के बाद अपनी आय जारी रख सकता है। 
  3. इससे बच्चों की वित्तीय और शैक्षणिक जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। 
  4. किसी विकत बीमारी या दुर्घटना होने पर अगर आय कम हो जाती है तो जीवन बीमा से अतिरिक्त आय मिलती रहती है। 
  5. यह वित्तीय आपातकाल और जीवन शैली की जरूरतों को  भी पूरा करता है। 


इसलिए जीवन बीमा उनके लिए बहुत जरूरी है जो अपने परिवार का सहारा होते हैं और पूरा परिवार उस पर निर्भर होता है।  जीवन बीमा का कवरेज बहुत से कार्यों पर निर्धारित होता है जैसे कितने लोग निर्भर हैं, कितने निवेश की जरूरत है। व्यक्ति की जिंदगी अनिश्चितताओं से घिरी हुई है।  जीवन बीमा पालिसी होने से हमें वित्तीय सहारा और चिंता से मुक्ति मिलती है। 

हमें कम उम्र में अपने परिवार की भविष्य की सुरक्षा के लिए जल्दी ही बीमा ले लेना चाहिए क्यूंकि जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाएगी, हमारे जीवन बीमा की क़िस्त की कीमत भी बढ़ती जाएगी। 



जीवन बीमा कवर ऐसे होना चाहिए की वह आपकी अभी की साडी देनदारियों को कवर करें और आपके जीवन सही आपके बच्चों के खर्च जैसे शिक्षा, शादी आदि को भी कवर कर सके।  जब आप अपना जीवन बीमा चुनते हैं तो यह ध्यान रखना चाहिए कि आपके परिवार का वार्षिक खर्च कितना है और आप की देनदारियां कितनी है। 


Comments