महिलाओं के लिए एलआईसी लेकर आया है खास योजना

एलआईसी आधार शिला
LIC महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आया है। इस स्कीम के तहत वे महिलाएं लाभ ले सकती हैं जिनके पास आधारकार्ड है। इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयुसीमा आठ वर्ष है। इस स्कीम का नाम है आधार शिला। अधिकतम 55 साल की महिला इस पॉलिसी को ले सकती है। वहीं, मेच्योरिटी के समय पॉलिसीहोल्डर की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। पॉलिसी का टर्म 10 से 20 वर्ष होता है।
पॉलिसी सेविंग के साथ-साथ लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है।
पॉलिसी के मेच्योर होने पर पॉलिसी होल्डर को एकमुश्त राशि मिल जाती है।
बीमा राशि की अधिकतम सीमा
इस स्कीम को कम-से-कम 75,000 रुपये के सम एश्योर्ड के साथ लिया जा सकता है। वहीं, अधिकतम सम एश्योर्ड तीन लाख रुपये हो सकती है। इस स्कीम में अधिकतम बीमा राशि देने के लिए 3 लाख सुनिश्चित किया है। इससे ऊपर की बीमा राशि के लिए यह स्कीम नहीं सकते।
भुगतान की विधि
इस प्लान के तहत प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर किया जा सकता है। आप चाहें तो अकाउंट से ऑटो डेबिट का ऑप्शन भी पॉलिसी टर्म तक के लिए रख सकते हैं।

Comments