जीवन शांति एक अनमोल तोहफा, जो बहुमूल्य जीवन में शांति भर दे

आज हम आपको जीवन शांति पॉलिसी के बारे में बात करने जा रहे हैं। यह एक ऐसी पॉलिसी है जिसमे आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है वो भी जीवन भर के लिए।

*मित्रों वित्तीय क्षेत्र में गोल्डन रूल ऑफ 72* वह फार्मूला( T=72÷R) है जिसके द्वारा किसी निवेश पर मिलने वाले ब्याज के आधार पर उसके दूने होने की अवधि अथवा अवधि नियत होने पर ब्याज की दर की गणना की जाती है।
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति अपने धन को 6% की दर पर बैंक एफ डी में निवेश करता है तो 
उपरोक्त फार्मूले T=72÷R
जहां T अवधि और R ब्याज की दर है, के अनुसार
T=72÷6=12
अर्थात 12 वर्ष में उसका धन दोगुना हो जाएगा।
चूंकि वर्तमान में बैंक FD की प्रचलित दर लगभग 5.5% है इसलिए *वर्तमान में निवेशित राशि को दोगुना होने में लगभग 13 वर्ष का समय लगेगा।*
ब्याज दरों में निरंतर गिरावट के कारण
बैंके अब प्रायः इतनी लंबी अवधि के लिए जमा राशि को स्वीकार नही करती हैं।
आइये अब बैंकों के *वर्तमान ब्याज दरों से अपनी जीवन शांति पालिसी की तुलना करें।*
चूंकि वर्तमान में FD की राशि 13 वर्ष में दोगुनी हो रही है अतः हम 12 वर्ष की विलंबित अवधि वाली जीवन शांति में मिलने वाली ब्याज दर को देखते हैं जो किसी भी आयु वर्ग 30 वर्ष से 68 वर्ष के मध्य 9.29% से लेकर 10.57% के बीच आती है।
इसका अगर औसत लें तो यह दर 9.93% आती है।
मगर हम न्यूनतम दर 9.29% पर ही तुलना कर रहे हैं।
उदाहरण
*किसी व्यक्ति ने वर्तमान ब्याज दर 5.5% पर 10 लाख रु FD में निवेश किया तो 13 वर्ष पश्चात अर्थात 2033 में उसकी रकम दोगुनी अर्थात 20 लाख रु हो जाएगी और ततपश्चात इसी दर 5.5% से उसे ब्याज मिलता रहे ( जोकि असम्भव के समान है, कोई बैंक 13 वर्ष बाद FD पर 4% ब्याज की दर की भी गारंटी नहीं कर सकती )तो उसे रु 110000/ प्रति वर्ष मिलेगा और अगर हम 4% पर देखें जिसकी संभावनाएं ज्यादा हैं क्योंकि हर साल  FD Rates कम हो रहे हैं । तो उस व्यक्ति को 80000/ हर वर्ष मिलेंगे ।*
वहीं अपनी *नई जीवन शांति* में हम आज इस बात की *गारंटी* दे रहे हैं कि 12 वर्ष विलम्बित अवधि लेने पर 13 वर्ष पूर्ण होने पर हम उस व्यक्ति को न्यूनतम 9.29% अर्थात रु 92900/ वह भी आजीवन देते रहेंगे ।

Note: The return holds good in lesser deferment period also, say 7 years.

*साथ में पहले दिन से न्यूनतम 105% रिस्क कवर से उत्तरोत्तर बढ़ते रिस्क कवर के साथ, विलम्बित अवधि में कोई TDS कटौती नहीं।*

*है न अपनी जीवन शांति अनमोल और बेमिसाल।*

अपनी सभी संभावित ग्राहकों, सगे संबंधियों को तुरंन्त भेजें और *अंत मे अगर सम्भव हो तो एक जीवन शांति स्वयं के लिए भी लें, आप भी अनमोल हैं अपने परिवार के लिए, एल आई सी परिवार के लिए!*

FD रिटर्न रेट:- 5.50%
आयकर की दर:- 30% (+उपकर भी)
आयकर के बाद FD पर वापसी दर :- 3.85%
मुद्रास्फीति दर (Inflation rate) :- 7%
मुदास्फीति के वास्तविक रिटर्न दर :- 3.15%
*"यह "गारंटीकृत वापसी" है जो भारत में सभी को विशेष रूप से आज मिल रही है।*
👆👆👆👆👆

Comments