LIC ने जारी की नई योजना नवजीवन


 नवजीवन (853)

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी नयी जीवन बीमा पॉलिसी नवजीवन जारी की  है। LIC  नवजीवन की प्लान संख्या 853 है। LIC नवजीवन एक नॉन लिंक्ड, लाभ सहित बंदोबस्ती योजना है। LIC नवजीवन में प्रस्तावक के पास प्रीमियम चुनने के दो विकल्प उपलब्ध हैं, एकल प्रीमियम एवं 5 वर्ष की प्रीमियम भुगतान अवधि।

LIC के इस नए प्लान  नवजीवन में मिलने वाले हितलाभ
अ) परिपक्वता हितलाभ
बीमाधारक के पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहने पर और अगर सभी देय प्रीमियमओं का भुगतान किया जा चूका हो तो बीमाधार को परिपक्वता दिनांक पर “परिपक्वता पर बीमाधन” के साथ “परिपक्वता पर बीमाधन” देय होगा जहाँ “परिपक्वता पर बीमाधन” पॉलिसी के “मूल बीमाधन” के बराबर है।

ब) मृत्यु हितलाभ
बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु होने पर और अगर पॉलिसी पूर्ण रूप से चालु हो तो बीमाधारक के नॉमिनी/असाईनी को मिलने वाले हितलाभ निम्नानुसार हैं:

पॉलिसी के प्रथम 5 वर्षों में मृत्यु होने की दशा में

जोखिम शुरू होने के दिनांक से पहले: जमा की गयी प्रीमियम की वापसी (ब्याज रहित) अन्य किसी अतिरिक्त प्रीमियम को छोड़ कर

जोखिम शुरू होने के दिनांक के बाद: “मृत्यु पर बीमाधन” देय होगा

पॉलिसी के 5 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् परन्तु परिपक्वता दिनांक से पहले मृत्यु होने की दशा में
“मृत्यु पर बीमाधन” के साथ “सहभागिता हितलाभ” अगर कोई हो तो

LIC नवजीवन में “मृत्यु पर बीमाधन” क्या है?
सिंगल प्रीमियम पॉलिसी में मृत्यु बीमाधन: परिपक्वता पर मिलने गारंटीड बीमाधन अथवा मृत्यु पर मिलाने वाला बीमाधन जो कि टेबुलर सिंगल प्रीमियम के 10गुना  के बराबर है, दोनों में से जो भी अधिक होगा।

सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी में मृत्यु बीमाधन: परिपक्वता पर मिलने गारंटीड बीमाधन अथवा मृत्यु पर मिलाने वाला बीमाधन जो कि विकल्प 1 में टेबुलर वार्षिक प्रीमियम के 10 गुना के बराबर है, दोनों में से जो भी अधिक होगा या विकल्प 2 में टेबुलर वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना के बराबर है जो भी अधिक हो

प्रीमियम भुगतान के प्रकार
नवजीवन पालिसी में प्रीमियम के दो विकल्प मौजूद है जो के बीमाधारक के पालिसी लेते समय प्रवेश आयु पर निर्भर होंगे, पहला: एकल प्रीमियम एवं दूसरा 5 वर्ष की सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि। सीमित प्रीमियम भुगतान देय विधि में बीमाधारक वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही या मासिक (NACH) विधि से भुगतान कर सकता है।

LIC नवजीवन प्लान: लिमिटेड प्रीमियम प्लान में दो विकल्प क्या हैं?
पहले विकल्प (Option 1) के तहत आपकी बीमा राशि आपके प्रीमियम का 10 गुना होगी। Sum Assured = 10*Annual Premium

पहले विकल्प (Option 2) के तहत आपकी बीमा राशि आपके प्रीमियम का 7 गुना होगी। Sum Assured = 7*Annual Premium

अगर आपकी आयु 45 वर्ष से कम है, तब आपको option 1 ही चुनना होगा। इसका मतलब आपका बीमा वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना होगा।

अगर आपकी आयु 45 वर्ष से ज्यादा है, तब आपके पास सच में विकल्प है। आपको option 1 या 2 में से किसी को भी चुन सकते हैं।

प्लान शुरू करवाने से पहले ग्राहक इन बातों के अवश्य ध्यान रखे:

विकल्प 2 और 2 केवल लिमिटेड प्रीमियम प्लान में ही उपलब्ध है। अगर आप एकल प्रीमियम प्लान खरीदते हैं, तब जीवन बीमा आपके प्रीमियम का 10 गुना होगा।
विकल्प 2 में आपको बेहतर रिटर्न मिलेंगे।
परन्तु अगर आप विकल्प 2 चुनते हैं, तब मेच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि पर आपको टैक्स देना होगा। विकल्प 1 में आपकी राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

जो थोड़े समय के लिए ही क़िस्त भरना पसंद करते हैं, उनके लिए के प्लान बहुत कामगार साबित हो सकता है।
इस प्लान के तहत सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम भरने वाले ग्राहकों को उनकी मनचाही सुविधा मिलेगी।

Comments