अगर आपको 25 साल बाद आपकी लाडली बेटी या बेटे की शादी के लिये 25,00,000/-रू चाहिए है तो आपको हर साल कितने रुपये बचाने होंगे ?
2500000 ÷ 25 = 100000/-रू सालाना
LIC की योजना के अंतर्गत आपका फंड कैसे जमा होता है, आईये देखते है:-
आप हर साल लगभग 46,000 रू जमा किजिये.
LIC आपके खाते में हर साल लगभग 67000/- रू जमा करेगी.
LIC आपके खाते में हर साल लगभग 67000/- रू जमा करेगी.
मतलब, हर साल आप के खाते में 1,13000/- रू जमा होंगे. 22 साल में हर साल 1,13000/- रू के हिसाब से 24,86000/- रू जमा होंगे.
23, 24, 25 वें साल आपको कुछ भी जमा नहीं करना है फिर भी LIC हर साल 67000/- रू आपके खाते मे जमा करेगी.
मतलब इन तीन साल मे LIC आपके खाते में कुल 2,01000/- रू जमा करेगी .
ठीक 25 साल बाद 24,86000 + 2,01000 = 26,87000 रू लगभग आपको मिलेंगे जो आप अपनी प्यारी बेटी की शादी मे खर्च कर सकते है.
अगर फंड जमा करने के दौरान व्यक्ति का आकस्मिक निधन हो जाए तो फंड कैसे जमा होगा ?
अगर उस व्यक्ति का दुर्घटना वश निधन हुआ तो वारीस को LIC 20,00,000/-रू तुरंत मदद करेगी सामान्य निधन हो तो 10,00,000/-रू देगी।
इसके उपरांत 25 साल के बचे हुए सालों में भी LIC खुद आपके खाते में 67000/-रू फंड में जमा करती रहेगी + 46000 कि किश्त भी LIC स्वयं भरेगी + बेटी की शिक्षा के लिए हर साल 1,00,000 /-रू भी देती रहेगी और 25 साल बाद बेटी की शादी के लिए लगभग 26,87,000/- रू भी मिलेंगे .......इसकी गारन्टी LIC के इलावा आपको कहीं भी नही मिलेगी।
अति आवश्यक पिताजी के कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड.
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो खुद
*यह योजना बेटी और बेटे दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेगी l*
🌷
1- आधार कार्ड.
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो खुद
*यह योजना बेटी और बेटे दोनों के लिए सामान रूप से कार्य करेगी l*
![](https://static.xx.fbcdn.net/images/emoji.php/v9/f6f/1/16/1f337.png)
Age kitne honi chahiye
ReplyDeleteAge 18 To 50 of Father,
DeleteBaby ki age 5 saal hai to le sakte hain kya ji
ReplyDelete