बीमा के बारे में हम क्या सोचते हैं?
- यार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने की क्या ज़रूरत है? हम तो सीधे 4-5 हजार रूपये देकर लाइसेंस बनवा लेंगे। आखिर जान पहचान किस दिन काम आएगी?
- यार सीट बेल्ट को छोडो, अब कौन पटा सा लगाएगा, यहां कोनसा कोई चालान हो रहा है।
- ओ छोड़ यार गाड़ी के बीमे को, फालतू की चीज है। पैसे खराब करने वाला काम है। थर्ड पार्टी बिमा करवा लेते हैं, चालान से तो बच ही जायेंगे।
- जीवन बीमा (Life insurance) का क्या करना है। मरने के बाद तो सारे पैसे घर वालों को ही मिलेंगे। हमने कोनसा देखने हैं। जब तक जियेंगे तब तक तो नज़ारे लो।
- यार हेल्थ इन्शुरन्स क्यों करवाना, क्यों अच्छे भले हस्पताल का मुँह देखना।
ये सभी मूर्खता की निशानियां नहीं हैं तो और क्या है।
भगवान ना करे ये दिन किसी को दिखा।
बाद में पछताने से कोई फायदा नहीं।
Comments
Post a Comment