दोस्तों अपने देश में Life Insurance और हेलमेट के बीच में एक समानता है। दोनों ही इस वजह से नहीं लिए जाते जिसके लिए बने हैं ब्ल्की उसे लेने में कुछ और ही स्वार्थ होता है। Life Insuranceलिया जाता है Tax Saving के लिए और हेलमेट लिया जाता है police के जुर्माने से बचने के लिए।इन दोनों की असली कीमत भी तभी पता चलती है जब कोई दुखद घटना घट जाती है। तो यदि आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो इनकी असली कीमत पता चलने का इन्तज़ार मत कीजिये, बस जल्द से जल्द ले डालिए। धन्यवाद।
दोस्तों अपने देश में Life Insurance और हेलमेट के बीच में एक समानता है। दोनों ही इस वजह से नहीं लिए जाते जिसके लिए बने हैं ब्ल्की उसे लेने में कुछ और ही स्वार्थ होता है। Life Insuranceलिया जाता है Tax Saving के लिए और हेलमेट लिया जाता है police के जुर्माने से बचने के लिए।इन दोनों की असली कीमत भी तभी पता चलती है जब कोई दुखद घटना घट जाती है। तो यदि आपके पास इन दोनों में से कोई एक भी न हो तो इनकी असली कीमत पता चलने का इन्तज़ार मत कीजिये, बस जल्द से जल्द ले डालिए। धन्यवाद।
Comments
Post a Comment